इमरान खान
इटावा/जसवन्तनगर (दैनिक अमर स्तंभ)
जसवंतनगर के छिमारा मार्ग पर घर-घर पेयजल की सुविधा के लिए सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है लेकिन पाइप बिछाने के दौरान पुराने नल कनेक्शन तोड़कर डाल दिये गए है व उन्हें व खोदी सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है। अब पाइप लाइन से घर में पानी मिलने की सुविधा कब तक मिलेगी, इसका तो पता नहीं इसके साथ सड़क खोदे जाने से यहां रहने वालों समेत राहगीरों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। लोगों की यह पीड़ा जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। पिछले कुछ दिनों से पानी के लिए तरस गए हैं। लोगों में जलकल विभाग के खिलाफ रोष है।
छिमारा मार्ग पर रहने वाले लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा जलमिशन योजना के तहत
पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था। नई लाइन डालने के चक्कर में टंकी से आने वाली पानी की लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जब से नलों में पानी नहीं आना बंद हो गया। मेघ सिंह वर्मा का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी पानी की आपूर्ति सामान्य नहींं हो सकी है। जलकल विभाग के अधिकारी क्षतिग्रस्त हुई लाइन को सही नहीं करा रहे है।
सड़क किनारे खोदाई से दिन भर धूल उड़ रही है व सड़क पर जाम समस्या जैसी स्थित बनी हुई है।