इमरान खान
इटावा (दैनिक अमर स्तंभ)
पत्रकार समाज का आईना होता है और वह आमजनमानस को सच्चाई से रूबरू कराते हैं यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसे पत्रकार पूरी निष्पक्षता व ईमानदारी से निभाएं।
यह बात इटावा के एस एस पी संजय वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के दौरान कही। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन इंडिया के पदाधिकारियों ने एसएसपी इटावा संजय वर्मा से मुलाकात की और उन्हें नव वर्ष की बधाई दी।
इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के चलते अब पत्रकारों की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है। अब पत्रकारों को पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए। आम जनमानस अपनी पीढ़ा समाज व अधिकारियों के सामने पत्रकारों के माध्यम से लाता है। कई मामलों की जानकारी तो हम अधिकारियों को पत्रकारों के माध्यम से प्राप्त होती है। इसलिए पत्रकारों को निष्पक्षता पूर्ण खबरों को वरीयता देनी चाहिए और बिना साक्ष्य के खबरें छापने से बचना चाहिए
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह , रौली यादव प्रदेश सचिव, अनुज गौड़ प्रदेश सचिव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मोहम्मद आमीन भाई ,राजीव कुमार
यादव मण्डल उपाध्यक्ष, प्रवीन गौतम मीडिया प्रभारी कानपुर मण्डल, राम नरेश पोरवाल ज़िला संयोजक इटावा, सर्वेंद्र कुशवाहा ज़िला प्रभारी इटावा, सैफ तैमूरी ज़िलाध्यक्ष इटावा, चंद्र प्रताप भदौरिया वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष, करुणा निधि ज़िला उपाध्यक्ष, इमरान ख़ान ज़िला सचिव इटावा, विशाल भदौरिया ज़िला सचिव, मेघ सिंह वर्मा ज़िला सचिव, मनोज कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष जसवन्त नगर, पंकज कुमार सदस्य ज़िला कार्यसमिति, अजय कुमार सदस्य ज़िला कार्यकारिणी, सुशील कांत ब्लॉक अध्यक्ष जसवन्त नगर, प्रेम किशोर ब्लॉक अध्यक्ष बसरेहर, आशीष कुमार सदस्य ज़िला कार्यसमिति, देवेंद्र सिंह ज़िला संगठन मंत्री, शशि कपूर सदस्य ज़िला कार्यकारिणी, गोविंद पाल सदस्य ज़िला कार्यसमिति मौजूद रहे।