परिवहन निगम की छवि को धूमिल कर रहे अधिकारी
अवध डिपो केंद्र प्रभारी को बचा कर बुकिंग लिपिक पर गिरी गाज
क्षेत्रीय प्रबंधक से एआरएम ने की थी जांच की मांग
लखनऊ (अमर स्तंभ) लखनऊ क्षेत्र के अवध डिपो में क्षेत्रीय प्रबंधक आर के त्रिपाठी के द्वारा क्षेत्रीय स्तर से 15 फरवरी को जारी परिचालन संवर्ग बुकिंग लिपिक के पद पर प्रोन्नत के मामले में एक तरफा कार्रवाही किए जाने का मामला सामने आया है।
गौरतलब रहे कि अवध डिपो के नियमित परिचालक पुष्पेंद्र सिंह के प्रोन्नत मामले में अवध डिपो के वरिष्ठ लिपिक अनिल प्रकाश मौर्य के द्वारा नियमित परिचालक पुष्पेंद्र सिंह की 10 अक्टूबर 2023 को परिचालकों की तीन वर्ष परिचालन कार्य के संबंध में सूचना तालाब की गई थी।
लिपिक ने डीवीआर रिपोर्ट में 34 माह परिचालन कार्य की रिपोर्ट की पुष्टि प्रेषित की थी। परंतु उपस्थिति पंजिका में मिलान करने पर 21 माह बस परिचालन कार्य की पुष्टि हुई।
इस आधार पर एआरएम एस एन चौधरी ने केंद्र प्रभारी मधु श्रीवास्तव से बस परिचालन कार्य अवध से संबंधित त्रुटि पूर्ण सूचना डीवीआर के आधार पर वर्षवार प्रमाणित प्रति तथा प्रमाण पत्र सहित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया था।
अवध डिपो केंद्र प्रभारी के बार-बार गलत एवं भ्रमक सूचना सहायक क्षेत्र प्रबंधक ने क्षेत्रीय प्रबंधक आर के त्रिपाठी को शिकायती पत्र प्रेषित किया था। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी द्वारा एक तरफा कार्यवाही करने के मामले में केंद्र प्रभारी को बचाते हुये वरिष्ठ लिपिक अनिल प्रकाश मौर्य पर एकतरफा कारवाही कर दी। संबंधित जानकारी के लिए जब क्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क किया गया तो फोन नहीं उठाया गया।