14 अप्रैल को पसियापुर वेगमपुर में अम्बेडकर जयन्ती के महाअवसर पर महा आयोजन ।
जलेसर संवाददाता रवेन्द्र जादौन की ख़ास रिपोर्ट
एटा/ जलेसर- अप्रैल माह में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव शताब्दी का आयोजन धूमधाम के साथ मनाने का सिलसिला 14 अप्रैल से प्रारंभ हो जाता है। पूरे महीने संपूर्ण भारत में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के सम्बन्धित आयोजनों की धूम रहती है। इसी के तहत जनपद एटा के तहसील जलेसर क्षेत्र में स्थित ग्राम पसियापुर वेगमपुर में 14/04/2024 को डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर भव्य आयोजन का आगाज किया जाएगा। मेला समिति के पदाधिकारी ने मीडिया को बताया कि गत वर्षो की बात इस वर्ष भी गांव के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से 133वें जन्मोत्सव पर विशाल कार्यक्रम का महाआयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र की समस्त जनता से अनुरोध किया गया है कि बाबा साहब के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शाम 5:00 से वंदना, दीप प्रज्वलन, आगंतुकों के अभिभाषण एवं वौद्धाचार्य सूरज राही द्वारा बौद्ध गाथा का भव्य आयोजन अंबेडकर पार्क पसियापुर में झांकियां के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। जन्मोत्सव में मधुर संगीत की धूम रहेगी। मीडिया के समक्ष मेला समिति के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से मेला कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल पूर्व प्रधान, फौरन सिंह अध्यापक, कालीचरण अध्यापक, अभिषेक गौतम, महेंद्र पाल, उमाशंकर, अंशुल सागर एवं अमन सहाय ने मेला समिति में सहयोग करने की अपील की है। समस्त क्षेत्रीय जनता से आयोजन में सहभागिता करने में सहयोग प्रदान करने की भीअपील की है।