*अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हीट वेव लू प्रकोप, बचाव व सूखा से बचाव एवं राहत कार्यों हेतु अंर्तविभागीय वैठक सम्पन्न*
सम्वादसूत्र दैनिक अमर स्तम्भ की रिपोर्ट
*विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य योजना तैयार करें और आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराएं-एडीएम प्रशासन*
एटा, 06 अप्रैल 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपरान्ह में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हीट वेव लू प्रकोप, बचाव व सूखा से बचाव एवं राहत कार्यों हेतु अंर्तविभागीय बैठक आयोजित की गई। एडीएम ने वैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह आपसी समन्वय बनाकर कार्य योजना तैयार करें और आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें। एडीएम ने कहा कि बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए “क्या करें व क्या न करें” की जानकारी दे तथा आवश्यक व्यवस्थाये अपने स्तर से सुनिश्चित करें, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर ज़रूरतमन्दों को उपलब्ध करायी जा सके।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी सम्बन्धित विभागों यथा पशुपालन, विद्युत विभाग, जल निगम, आपूर्ति विभाग, पंचायती राज, नगर पालिका, नगर पंचायत, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, सिचाई विभाग, सूचना, अग्निशमन विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, नलकूप विभाग, तथा स्वास्थ विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे कहा कि समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाए जिससे समय रहते किसी भी समस्या से निपटा जा सके और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही गौशालाओं के रखरखाव निराश्रित गोवंश के लिए ताजे पानी छायादार शेड आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीपीआरओ केकेएस चौहान, एआरटीओ सत्येंद्र कुमार, डीपीओ संजय कुमार सिंह, एआरएम रोडवेज राजेश यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी यादवेंद्र विक्रम, एडीआईओ कमलदीप यादव, दयानंद श्रीवास्तव, आपदा विशेषज्ञ चंद्रेश कौशिक आदि उपस्थित रहे।