पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / भारतीय दलित पँथर उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में परमपूज्य डॉ० बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का 133वाँ जन्मोत्सव समारोह स्थान छोटी पार्क मैकरावर्टगंज में हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर डॉ० बाबा साहेब को पुष्पमाला तथा तथागत गौतम बुद्ध को पुष्प अर्पित कर त्रिसरन तथा पंचशील का पाठ किया गया। इसके उपरान्त डॉ० अम्बेडकर के कृतत्त्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। हजारों की संख्या में उमड़े भीम दीवाने जय-जय-जय-जय, जय भीम, जय भीम तथा संविधान पर आँच लगी तो खून बहेगा सड़कों पर, बाबा साहेब के वास्ते खाली कर दो रास्ते आदि जोशीले नारे लगा रहे थे। अब बाबा साहेब के कारवां कोई रोक नहीं सकेगा और जो रोकने का प्रयास करेगा वह जीवन से स्वयं रूक जायेगा। यह उमड़ा सैलाब बता रहा है कि अब यह जाग चुके हैं इसके अलावा बी०पी० जोगदण्ड, (पूर्व पुलिस आयुक्त), शर्मिला रमा नोहर, (वरिष्ठ साहित्यिकार), मुख्य अतिथि पूज्य भन्ते करूणाकर महाथेरा, शैलेन्द्र कुरील (कैप्टन), डॉ० अशोक कुमार (वैज्ञानिक), डॉ० अनिल कुमार (पशु चिकित्साधिकारी), शहर काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी, सरदार हरविन्दर सिंह लार्ड, पास्टर जितेन्द्र सिंह, इं० कोमल सिंह, राम नरेश, साजिद सर, पास्टर सैमुवल सिंह, विनोद पाल, शैलेन्द्र कुमार, डॉ० दुर्गेश, आर०के० गौतम, डॉ० सुभाष चन्द्रा, प्रदीप अम्बेडकर, श्रवण कुमार, प्रो० राजेश गौतम, कुमार सुन्दरम् (बैंक अधिकारी), एम०बी० गौतम आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।