पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / मंगलवार कोआपरेटिव इंस्टेंट सभागार में चेयरमैन विजय कपूर की अध्यक्षता में शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिये उद्यमियों की एक बैठक हुई जिसमें कानपुर शहर के पुलिस विभाग के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, एडीशनल कमिश्नर हरीश चन्द्र, डिप्टी कमिश्नर रविन्द्र कुमार, एडीशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने उद्यमियों को शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिये चलाये जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र के विषय में जानकारी दी और उद्यमियों, व्यवसायियों और नागरिकों को इससे जुड़ने की अपील की सीओ (लॉ एण्ड आर्डर) चित्रांशू जी ने उद्यमियों को आपरेशन त्रिनेत्र के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना गोरखपुर में प्रारम्भ की गई थी, जहां इसके प्रयोग से अपराध दर में बहुत कमी आ गई है सर्वप्रथम चेयरमैन विजय कपूर ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह व पुष्प-गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया और कहा कि वर्तमान में पुलिस द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्य, अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में एक अहम कड़ी है उद्यमियों ने बताया कि आज पुलिस का जो मानवीय चेहरा सामने आया है, वह अतुलनीय है और आम जनमानस के मन में एक लम्बे समय से व्याप्त पुलिस की संवेदनहीनता को नकार कर आदर्श छवि बनाने वाला है पुलिसकर्मी स्वयं आम नागरिकों से पूछने लगे हैं कि आपको कोई परेशानी तो नही, और जो भी परेशानी है उसका त्वरित हल निकालने में तत्पर हैं, पुलिस आयुक्त ने सभी उद्यमियों, व्यवसायियों और नागरिकों से अपील की कि वे सभी आपरेशन त्रिनेत्र से जुड़ें और अपने प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने में उनका सहयोग करें उन्होने यह भी अपील की है कि लोग स्वेच्छा से चौराहों पर लगाये जाने वाले कैमरों को एडाप्ट कर सकते हैं, जिसका संचालन पुलिस एवं नगर निगम द्वारा किया जा सकेगा परिचर्चा के उपरांत कार्यालय परिसर में स्थापित औषधि वाटिका में औषधीय पौधों का रोपण करके पुलिस अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया इस कार्यक्रम में चेयरमैन विजय कपूर के साथ आल इंडिया चेस फेडरेशन के प्रेसीडेंट डा. संजय कपूर एवं गुरूसिंह सभा के प्रधान सरदार हरविन्दर सिंह लार्ड के अतिरिक्त उद्यमी हरीश ईसरानी, सुरेश पुरी, अनिल मल्होत्रा (गप्पू), राजीव तलरेजा, राम जसनानी, आकाश गोयनका , बलराम नरूला, संजय श्यामदासानी, प्रवीन पुरी, गुलशन चावला, हरमीत सिंह (टीटू मुखिया), प्रवीन विज दरोगा’, एडवोकेट महेश मखीजा, अरूण जैन, अरूण भाटिया, एन.के. गुप्ता, विकेश गुप्ता एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित थे।