मो.फारुक संवाददाता ।

पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) अपर निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ मंडल ने पुरवा सीएचसी का निरीक्षण किया। निदेशक के सीएचसी पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। अपर निदेशक ने सीएचसी आए मरीजो से इलाज के संबंद्ध में जानकारी ली। साथ ही अधीक्षक को परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। क्या सुधर पायेंगे सीएचसी के हालात या यूंही चलेगा सिस्टम।

पुरवा सीएचसी का शनिवार दोपहर अपर निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ मंडल जीपी गुप्ता ने निरीक्षण किया। अपर निदेशक ने सीएचसी में उपस्थित रजिस्टर चेक किया। वहीं सभी स्टाप को अधीक्षक के कक्ष में बुलाकर जानकारी ली।अपर निदेशक ने फार्मासिस्ट कक्ष, लेबर रुम सहित समस्त सीएचसी का निरीक्षण किया। वहीं सीएचसी आए मरीजों से डाक्टर द्वारा बाहर से दवा लिखने की जानकारी ली। जिसपर मरीजो ने दवा अस्पताल से ही मिलने की बात बताई। परिसर में गंदगी मिलने पर अधीक्षक को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। अपर निदेशक से किसी ने सीएचसी में जनरेटर ना चलने की शिकायत की। जिसपर अपर निदेशक ने अधीक्षक से जनरेटर ना चलने की जानकारी की।अधीक्षक दिनेश कुमार ने जनरेटर चलने की बात बताई। अपर निदेशक जीपी गुप्ता ने अधीक्षक दिनेश कुमार को डाक्टर द्वारा बाहर से दवा ना लिखने व साफ सफाई रखने के साथ सीएचसी में बिजली की व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रहे इसके लिए निर्देश दिए हैं। इस दौरान अधीक्षक दिनेश कुमार, डाक्टर आदर्श सचान, डाक्टर तपन गुप्ता, मनीष, दीपू सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा। वहीं सीएचसी परिसर के अंदर लगे स्वास्थ्य संबंधित दीवार पर पोस्टरो व वार्डो में गंदगी को लेकर अपर निदेशक स्वास्थ्य ने सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार को सुधार करने के निर्देश दिए। साथ सीएचसी अधीक्षक से मरीजों को पीने का पानी के लिए जानकारी ली तो अधीक्षक ने बताया कि परिसर के बाहर पानी टंकी रखी है जिसको देखने पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here