मो.फारुक संवाददाता ।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए शान्ति पूर्ण तरीके से निपटाने के लिए एसडीएम ने विधान सभा क्षेत्र में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया।
पुरवा विधान सभा क्षेत्र में बनाए गए मतदाता केन्द्रो का निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह ने जोरावरगंज, मुबारकपुर, असावर, मझिगवां सदकू, दऊ, दिलसहामऊ, आदि बूथों का निरीक्षण कर लोगो से अपील किया की ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और कोई समस्या हो तो तुरंत जानकारी दे। साथ ही संबंधित को साफ सफाई व पेयजल आपूर्ति, आदि व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।