आगामी लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस प्रशासन सक्रिय, संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग
रवेन्द्र जादौन दैनिक अमर स्तम्भ
एटा /जलेसर- तृतीय चरण के मतदान का समय ज्यों ज्यों निकट आता जा रहा है, चुनाव आयोग के नेतृत्व में पुलिस की सक्रियता दिनों दिन बढ़ रही है। जलेसर पुलिस प्रशासन की ओर से महाराणा प्रताप चौराहे पर उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी जलेसर कृष्ण मुरारी दोहरे के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाकर सैकड़ो वाहनों की सघन तलास ली गयी। मैटल डिक्टेटर व अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से दुपहिया वाहनों व चौपहिया वाहनों को रोककर सघन तलासी लेकर चेतावनी दी कि आचार-संहिता के चलते यात्रा करते समय यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। वाहन चलाते समय शराब और मोबाइल का प्रयोग न करें। आगरा चौराहा पर सघन तलासी अभियान में सहभागिता करने वालों में
मजिस्ट्रेट हरीश कुमार चंदेल
उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद
कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र सिंह
कॉन्स्टेबल सुनील कुमार
कैमरा मैन जय कुमार