सपा सुपीमों व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब
■ पूर्व मुख्यमंत्री व कन्नौज लोकसभा से सपा के उम्मीदवार अखिलेश यादव के बेला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
■ सुबह से शाम तक डटे रहे पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रीयजन सपा सुप्रीमों की झलक पाने के लिए
■ बोले सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव: समाजवादी पार्टी के किए काम भाजपा ने बर्बाद कर दिए, उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया पर किसानों का नहीं
घनश्याम सिंह/सलमान खान
दैनिक अमर स्तम्भ
औरैया
लोकसभा कन्नौज से सपा प्रत्याशी सपा सुपीमों व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रोड शो के बेला व याकूबपुर पंहुचने पर बेतहाशा जन सैलाब उमड़ा।।
क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर व बेला मे भारी संख्या में समाजवादियों व क्षेत्रीय जनों ने अखिलेश यादव का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर स्वागत से अभिभूत सपा सुप्रीमो वापुर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आप सब ने समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जीतने का मन बना लिया है उन्होंने बताया कि अपने पिछले समय भी भारी बहुमत से जिताया था, सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में समाजवादी पार्टी के किए काम भाजपा ने बर्बाद कर दिए, उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया पर किसानों का नहीं,अखिलेश यादव ने कहा भाजपा ने जानबूझकर पेपर लीक करवाया,उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर अग्नि वीर जैसी नौकरी हम परमानेंट कर देंगे।और बताया कि भाजपा अगर दोबारा सत्ता में आ गई तो पुलिस वालों की भी यह सरकार नौकरी 3 साल की कर देगी, सपा सुप्रीमो ने किसानों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा किसान को उसकी लागत के हिसाब से कीमत नहीं मिल पा रही है, ।
अखिलेश यादव ने कहा जानबूझकर पेपर लीक करवाया 60 लाख नौकरी देने का वादा किया और बताया की हमारी सरकार बनने पर अग्नि वीर जैसी नौकरी हम परमानेंट कर देंगे।और बताया कि भाजपा अगर दोबारा सत्ता में आ गई तो पुलिस वालों की भी यह सरकार नौकरी 3 साल की कर देगी,कहा कि किसान को उसकी लागत नहीं मिल पा रही है, सपा सुप्रीमों ने कहा किसी को पता नहीं था कि नोटबंदी हो जाएगी, उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करके इन्होंने उद्योगपतियों, व्यापारियों से पैसा वसूल लिया, कहा कि इलेक्ट्रॉनिक बॉन्ड से चंदा वसूला गया, उन्होंने कहा कि जनता जाग गई है इलेक्ट्रॉनिक बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया है,उन्होंने कहा कि यह कहते हैं कि लोधी समाज का हम पैसे से वोट खरीद लेते हैं, उन्होंने कहा कि यह कहते हैं कि हम संविधान बदल देंगे इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जनता इनकी सरकार बदल देगी, उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अब एक ही इंजन रह गया है, उन्होंने क्षेत्रीय जनता की अपार भीड़ देखकर जनता का आभार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का आवाहन किया।इस दौरान दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, बिधूना विधायक रेखा वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष रानू पालीवाल, राजवीर सिंह यादव, कानपुर देहात सपा नेता हाजी फैजान,शिव नारायण सिंह यादव,आछे लाल पाल, मूलचंद पाल, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अनुज पाल,डॉ मनफूल सिंह यादव, रवि पाल, दद्दू यादव, सुजीत कुशवाहा,बृजकिशोर यादव, नरेश चंद यादव, नौबत सिह,हाकिम सिंह,रविंद्र राजपूत, ओम प्रकाश यादव, सत्यनारायण यादव, प्रबल प्रताप उर्फ दीपू यादव,हरिओम दुवे,
मुरली यादव, पिंकू, गोलू सविता, कुनाल चौबे, विटु यादव सुरेश सिंह यादव,विपिन, राशिद अली,सादाब खान,अयान, बदन बाबा यादव,शुभम बाबू,प्रिंस यादव, अशोक यादव आदि सपा नेता व कार्यकर्ता तथा सीओ अशोक कुमार,बेला थाना प्रभारी निरीक्षक विनेश कुमार, उप निरीक्षक मनीष कुमार उप निरीक्षक राजीव कुमार, एरवा कटरा थाना प्रभारी सहयोगी दल के साथ मौजूद रहे।।