महेन्द्र भोमिया की रिपोर्ट
जयपुर- वैश्विक पर्यावरण संरक्षण एवं गौसंवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए गौमाया जयपुर द्वारा समाज की प्रतिष्ठित हस्तियो एवं जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर मुलाकात कर गौमाया के अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही हैं इसी कड़ी में आज विधायक गोपाल शर्मा जी से औपचारिक मुलाकात हुई तथा अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा हुई कि किस प्रकार कोरोना काल में एक छोटे से विचार से प्रारंभ हुआ अभियान जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित होते हुए पिछले दिनों विश्व के टॉप 40 आइडियाज में सम्मिलित हुआ इस अवसर पर गौमाया के फाउंडर डॉक्टर सीताराम गुप्ता ने देसी गौ माता के गोबर से बने हुए कागज पर छपने वाली स्वलिखित विश्व की प्रथम पुस्तक गोमय ज्ञान सागर भेंट की अभियान के बारे में सुनने के बाद गोपाल शर्मा जी ने कहा इस प्रकार के अभियान न केवल राज्य स्तर अपितु राष्ट्रीय स्तर पर संचालित होने चाहिए जिससे वैश्विक पर्यावरण संरक्षण एवं गौसंवर्धन को बढ़ावा दिया जा सके तथा ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के प्रयास को प्रभावी रूप से परिलक्षित किया जा सके इस अवसर पर गौमाया के मुख्य सलाहकार डॉ पी एम भारद्वाज जो पूर्व में भारत सरकार की चार पीएसयू के एमडी/सीएमडी रह चुके हैं तथा प्रख्यात इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर है उन्होंने बताया की जन चेतना के रूप में गौमाया द्वारा चलाए जा रहे संकल्प पत्र अभियान को गति दी जा रही है जिसमें विभिन्न कालेज एवं यूनिवर्सिटिज के विद्यार्थियों के सहयोग से संकल्प पत्र अभियान को पूर्ण किया जाएगा तथा इसे बहुत शीघ्र ही जन-जन का अभियान बनाया जा सकेगा