जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर- हिंदू भारतीय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष झालानी राष्ट्रीय महामंत्री एवं संगठन प्रभारी सुशील कुमार भारद्वाज एवं संगठन मंत्री दयाल सिंह शेखावत के छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर में महिला मोर्चा की मीटिंग का आयोजन किया गया जहां संगठन का विस्तार करते हुए मनीषा सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा की नवीन जिम्मेदारी दी गई है सभी उपस्थित सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामाना की। मनीषा सिंह ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाने की पूरी कोशिश करूंगी। इस अवसर पर रेखा शर्मा ,बिंदु वर्मा, डिकी सोनी, दुर्गा वर्मा, पूजा वर्मा ,सीमा जी ,पूर्वी पारीक, निखिल सिंह शाहिद व अन्य युवा महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।