44 अकबरपुर लोकसभा के अन्तर्गत आज दिनांक 7 मई 2024 दिन मंगलवार को रमईपुर में आयोजित

पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
रमईपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के बगल में आयोजित विशाल महागठबंधन रैली में उमड़ा जनसैलाब। प्रातः 9ः00 बजे से ही रैली स्थल पर कार्यकताओं एवं जनता का आना आरंभ हो गया था। कड़ी धूप में आस-पास के गांव से कार्यकर्ता टोलियां बनाकर नारे लगाते हुए हाथ में झण्डे लिये रैली स्थल पर पहुंचे। सभी विधानसभाओं से सैकड़ो बसों में हजारो कार्यकर्ता (महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा) हाथ में अखिलेश यादव की तख्ततियां लिये एवं बाबा साहब की फोटो लेकर रैली स्थल पर पहुंचे। नौबस्ता चौराहे से लेकर रमईपुर चौराहे तक दूर-दूर तक इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता पैदल, मोटरसाइकिलों में, बसों में, चार पहियों में नजर आ रहे थे। रैली स्थल पर भव्य सजावट की गयी थी। बहुत बड़े पाण्डाल को समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी के झण्डों एवं झालरों से सजाया गया था। मंच के पीछे बैनर में लिखी लाइन (एक वोट संविधान की रक्षा के लिए) चर्चा का विषय रही। रैली स्थल पर बेरोजगार युवा हाथों में सेना भर्ती कराने की मांग की तख्ततियां लेकर खड़े हुए थे। युवाओं में पुलिस भर्ती एवं विभिन्न सरकारी नौकरी के पेपर लीक होने की वजह से भारी आक्रोश था। रैली स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठन (सोनकर महासभा, अखिल भारतीय पाल महासभा, अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा, युदवंशी कल्याण महासभा एवं विभिन्न व्यापार मण्डल) के पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। लगभग 11ः30 बजे के आस-पास रैली स्थल की सभी कुर्सियां खचा-खच भर चुकी थी एवं कार्यकर्ता पाण्डाल के बाहर एवं रोड पर खड़े हुए थे। तेज धूप में जिस तरह से कार्यकर्ता एवं जनता अखिलेश यादव को सुनने आयी थी इससे यह स्पष्ट है कि जनता बदलाव चाहती है एवं महंगाई और बेरोजगारी से युवा त्रस्त है। अखिलेश यादव जी का आगमन हेलीकॉप्टर से हुआ। हेलीपैड से लेकर मंच तक अखिलेश यादव लाइन अप में खड़े समाजवादी कार्यकर्ताओं से मिले एवं मंच पर स्थान ग्रहण किया। राजाराम पाल को प्रत्याशी बनाने का फैसला बिल्कुल सही था एवं अकबरपुर लोकसभा सीट हम लोग लाखों मतों से जीतेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा भाजपा सांसद को 10 वर्ष हो चुके हैं पर वो जनता को कहीं नजर नहीं आये हैं। अब समय आ गया है बदलाव करने का एवं श्री राजाराम पाल को अकबरपुर लोकसभा का सांसद बनाने का। अखिलेश यादव ने बताया कि विकास के सभी प्रमुख कार्य जैसे कि घाटमपुर पॉवर प्लांट, पनकी पॉवर प्लांट, मेट्रो निर्माण यह सभी कार्य समाजवादी सरकार की देन है। अखिलेश यादव जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस सरकार में जितनी भी सरकारी नौकरी की परीक्षाएं हुई हैं उन सभी के पेपर लीक हुए हैं यह सरकार युवाओं को नौकरी देना ही नहीं चाहती है। भाजपा वाले संविधान बदलने निकले हैं लेकिन इस बार जनता इन्हे ही बदल देगी। उत्तर प्रदेश के किसानों का हाल बहुत बुरा है यह सरकार महंगाई एवं बेरोजगारी को बढ़ा रही है। इस सरकार ने एक भी सरकारी अस्पताल नहीं बनवाया है जहां गरीबों का इलाज मुफ्त हो सके। समाजवादी सरकार लोगों को आटा के साथ डाटा भी फ्री देगी जिससे नौजवान ऑनलाइन पढ़ाई कर सके। हमारी सरकार द्वारा दिये गये लैपटॉप को आज भी युवा इस्तेमाल कर रहे है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म किया जायेगा। इंडिया गठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेता मंच पर मौजूद थे एवं पाण्डाल इंडिया गठबंधन के सभी दलों के झण्डों, बैनरों एवं पोस्टरों से पटा हुआ था। विशाल महागठबंधन रैली में प्रमुख रूप से अमिताभ बाजपेयी (विधायक आर्यनगर), मोहम्मद हसन रूमी (विधायक कैंट), मुनीन्द्र शुक्ला (जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण), बबलू राजा (जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर देहात), अमित पाण्डेय (जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी कानपुर ग्रामीण), नरेश कटियार (जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी कानपुर देहात),बी.एन. पाल (जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी कानपुर देहात), नीरज सिंह गौड़, सतीश निगम, फतेह बहादुर गिल, इन्द्रजीत कोरी, कनिष्क पाण्डेय, नंदराम सोनकर, अम्बरीश सिंह गौड़, अशोक निषाद, राजीव द्विवेदी,अमर सिंह पाल, वीरसेन यादव, सर्वेश यादव, जगराम सिंह, आशा सिंह चौहान, अर्पित यादव, के.के. कुशवाहा, समर यादव, नितेन्द्र यादव, अर्पणा जैन,शैलू राजीव निगम (टी.वी. कलाकार) आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...