जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर। लोहा मंडी स्थित अपनी बाल संस्कार पाठशाला के नवीन सत्र के बच्चों को रविवार को गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा के मनु महाराज के सानिध्य में रोटरी क्लब की ओर से लगभग 85 छात्र – छात्राओं को पुस्तकें, लेखन सामग्री एवं बैग वितरित किए गए। मनु महाराज ने कहा कि घुमंतू समाज के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य बहुत ही पुण्य दाई है।
समाज के भामाशाह ऐसे आयोजन आगे भी करते रहे ताकि वंचित समाज को इसका लाभ मिलता रहे। मौके पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई। कोषाध्यक्ष गोपाल पारीक ने आय – व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद रामनवमी पर आयोजित नवम कन्या पूजन और 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में योगदान करने वाले भामाशाहों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। उत्थान सेवा संस्थान से सचिव शिवानंद त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर उत्थान सेवा परिवार, पतंजलि किसान सेवा समिति , रोटरी क्लब, मैसर्स जलंधरा कांस्ट्रक्शन, व्यास सेवा संस्थान, संकल्प सर्व जन उत्थान संस्थान, गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा के पदाधिकारी एवं सदस्यों उपस्थित रहे। नांगल जैसा बोहरा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, लोहामंडी, निवारू रोड, कालवाड़ रोड की योग कक्षाओं के योगनिष्ठ योग शिक्षक एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।