पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त शिवशरप्पा एन. से मुलाकात कर कहा कि संघ के प्रतिनिधि मंडल से हुई वार्ता और आप द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद 4 जून को कर्मचारी समस्याओं का समाधान व आदेश निर्गत किए जाने का वादा किया गया था। नगर आयुक्त महोदय ने कहा कि अपर नगर आयुक्त आवेश खान चुनाव ड्यूटी से वापस आ जाए, सुबह ही समस्याओं के समाधान का आदेश निर्गत कर दिया जाएगा।
संघ के नेताओं ने कहा कि विगत 1 साल से नगर आयुक्त द्वारा वादा पर वादा किया जा रहा है लेकिन समस्याओं का समाधान निस्तारण नहीं किया जा रहा है चाहे मृतक आश्रित की नियुक्ति, संविदा सफाई कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने, एसीपी भुगतान का हो, स्थाईकरण, मेडिकल भुगतान, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी एवं चालको वेतन वृद्धि एवं समय से भुगतान, निलंबित कर्मचारियों की बहाली, अचयनित संविदा सफाई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, लिपिक टंकण परीक्षा का परिणाम घोषित न किया जाना आदि समस्याओं का समाधान नगर आयुक्त द्वारा नहीं किया जा रहा है यदि उपरोक्त समस्याओं पर तत्काल आदेश जारी नहीं किया गया तो संघ को विवस होकर के आंदोलन करना पड़ेगा। इसमें धरना प्रदर्शन, घेराव, कार्यबंदी भी किया जा सकता है।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से देवीदिन भाऊ अध्यक्ष, रमाकांत मिश्रा महामंत्री, नीलू निगम रामगोपाल चौधरी उपाध्यक्ष, मुन्ना हजारिया राजू पवन संयुक्त मंत्री, रामगोपाल समुदें, मुन्ना पहलवान, रवि, पंकज शुक्ला, वकील मसूद, दिनेश गुप्ता, राम सुंदर मौर्य आदि सैकड़ों लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।