अवधेश सिंह मंडल ब्यूरो बरेली दैनिक अमर स्तंभ
बरेली ,,आजाद हिंदू सेना बरेली की ओर से नाथनगरी बरेली में स्थित सप्तनाथ मंदिरों में महा आरती के आयोजन में सर्वप्रथम बाबा महादेव की महा आरती मणिनाथ स्थित मणिनाथ मंदिर से किया गया समस्त आजाद हिंदू सेना के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर के नेतृत्व में मणिनाथ मंदिर परिसर में एकत्र हुए जहां सावन के महापर्व के शुभारंभ में सात नाथ मंदिरो में महा आरती के आयोजन के संबंध में सर्व प्रथम महा आरती का आयोजन मणिनाथ मंदिर में किया गया
महा आरती से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर वह वहां उपस्थित कार्यकर्ता द्वारा महादेव के शिवलिंग को जल अभिषेक व दूध अभिषेक कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात 251 दीपों को प्रचलित कर डमरू ढोल मजीरों के साथ पुष्प वर्षा कर हर हर महादेव,जय शंभू के जय घोष के साथ महा आरती की गई आरती के बाद महादेव को प्रसाद का भोग लगाकर मंदिर प्रांगण में उपस्थित समस्त कार्यकर्ता व वहा उपस्थित समस्त भक्तगणों में प्रसाद का वितरण किया गया।
इसी कढ़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया कि अगली महाआरती सुभाषनगर स्थित तपेश्वरनाथ शिव मंदिर पर होगी
महाआरती में मुख्य रूप से आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर राष्ट्रीय महासचिव रवि शंकर प्रदेश प्रभारी विनोद मिश्रा प्रदेश मंत्री बाबा लहरी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोना श्रीवास्तव महिला मोर्चा जिला महासचिव युवा पलक श्रीवास्तव युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छोटू यादव युवा जिला सचिव विशाल प्रजापति ,यस जोहरी, राकेश बधवा , सोनू सिंह, दीपक, जुगनू श्रीवास्तव आदि दर्जनो सैनिक उपस्थित रहे