भोपाल सिहं
नगीना। मोबाइल खरीदने जा रहे युवक के साथ गांव के ही दबंग लड़को ने रास्ते में बाइक रोककर उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बेटे को लाचार वेवश माँ ने उपचार के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया तथा माँ ने आरोप लगाया कि मारपीट करने के बाद भी गांव के लड़के अपने साथ कार में चार लड़के सवार करके जान से मारने की नियत से अस्पताल तक पहुँचे।थाना क्षेत्र के गाँव मुस्तफापुर भुरापुर निवासी माँ ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि कोतवाली से मेरा लड़का अंकुश सैनी 20 वर्ष रविवार की सायं समय करीब 4 बजे अपने लिए मोबाईल लेने के लिए जा रहा। था, रास्ते मे सराय व नैनपुरा के जंगल में कोतवाली जाते समय आदित्य निवासी ग्राम कालूवाला व मनवीर निवासी ग्राम धर्मशनंगली व दो लड़के अज्ञात मिले, जिन्होने मेरे पुत्र अंकुश सैनी को पुराने झगडे को लेकर गाली गलौच करनी शुरु कर दी और इन लड़को ने मेरे पुत्र को लोहे की रोड से हाथ मे चोट मार दी जिससे मेरे पुत्र का हाथ टूट गया तथा इन्होने मारपीट करी है। जिससे शरीर में गुम चोटे आयी है। झगड़े के समय मेरे पुत्र अंकुश सैनी के साथ हमारे गाव के राजन पुत्र सोनू व कामेन्द पुत्र शिवचरन मौजूद थे जिन्होंने यह पुरी घटना देखी है। मेरे पुत्र अंकुश को घायल अवस्था में राजन व कामेन्द्र उठाकर हमारे घर लेकर आये थे और घायल अकुंश सैनी को इलाज के लिये अस्पताल ले गये थे इस समय मेरा पुत्र नहटौर के आर्य हास्पिटल व ट्रामासेन्टर नहटौर में भर्ती है। जिसका हाथ की हड्डी टूटने का आपरेशन हुआ है। इन्होने मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी। उधर घायल की माँ ने बताया कि मेरे बेटे अंकुश को अस्पताल में जान से मारने की नियत से कार में सवार होकर वे दो अज्ञात दबंग लड़के बिलाल पुत्र इसरार अहमद व एक अन्य आदि निवासी ग्राम ज्ञानपुर दोनों अपने साथ दो और लड़कों को लेकर कार में सवार होकर अस्पताल के सामने खड़े होकर गाली गलौज करने लगे ओर जान से मारने की धमकी देते चले गए तथा में माँ ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पा रही हैं लगता हैं पुलिस भी इन दबंगों के साथ मिली हुई हैं जिस कारण हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।