जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर। गोवर्धन मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 82वां प्राकट्य महोत्सव गुरुवार को मानसरोवर में शिप्रा पथ स्थित वीटी रोड ग्राउंड पर राष्ट्रोत्कर्ष के रूप में भक्तिभाव से मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने पादूका पूजन किया। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना, पीठ परिषद आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डॉ मेघेंद्र शर्मा, डॉ अतुल गुप्ता, मुकेश भारद्वाज एवं अन्य ने पादूका पूजन किया। बारिश के बावजूद देश-प्रदेश के हजारों शिष्य प्राकट्य महोत्सव महोत्सव में पहुंचे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ राम गोपेश्वर महादेव मंदिर सैक्टर-73, परमहंस मार्ग, मानसरोवर से धर्मसभा स्थल तक निकली रथयात्रा और कलश यात्रा के साथ हुआ। पुरी तर्ज पर निकली रथयात्रा में सैंकड़ों महिलाएं कलश लिए शामिल हुईं, वहीं श्रद्धालु ध्वज लिए जयकारे लगाते चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रथयात्रा और कलश यात्रा का स्वागत किया गया। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता के निर्देशन में गोमाता और पर्यावरण संरक्षण की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। झांकी के साथ चल रहे स्वयंसेवकों ने मार्ग में पौधे वितरित किए। विभिन्न मार्गों से होते हुए रथ यात्रा आयोजन स्थल पहुंची। यहां विद्वानों ने रुद्र पठ के साथ पार्थिव शिवलिंग पूजन और अभिषेक किया। सस्वर मंत्रोच्चार से पांडाल गूंजायमान हो उठा। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व धर्मसभा स्थल पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। भक्तों को बागेश्वर धाम बालाजी का चित्र और हनुमान चालीसा भेंट की। इसके जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने आशीर्वचन में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए उठ खड़े होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्मावलंबियों को अपना भूला गौरव याद कर भारत को विश्व गुरु बनाना है।