अनिल कुमार संवाददाता
कानपुर (अमर स्तम्भ) / भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार सुबह महापौर प्रमिला पांडेय ने दल-बल के साथ बादशाही नाका इलाके का निरीक्षण किया। महापौर ने सबसे पहले भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की इसके बाद उन्होंने जैन मंदिर से जगन्नाथ मंदिर, बजाज मार्केट तक नगर निगम के अधिकारियों के साथ पैदल घूमकर तैयारियों का जायजा लिया। आपको बता दे कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीय के शुभ अवसर पर यानि 7 जुलाई को प्रभु जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा निकाली जाएगी..यात्रा मार्ग पर किसी तरह का कोई अवरोध ना आए इसलिए महापौर प्रमिला पांडेय ने यहां पर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि साफ सफाई में कोई कसर ना छोड़ी जाए..इतना ही नहीं बल्कि जिन रास्तों से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी वहां पर रंगोली बनाई जाए। निरीक्षण में महापौर ने मार्ग प्रकाश विभाग को आदेश दिया कि रूट मार्ग पर खराब पड़ी सभी लाइटों को तत्काल ठीक करा दिया जाए एवं जहां भी तार खुले हुए हैं उनको 6 जुलाई के पहले ही ठीक करा दिए जाएं .महापौर ने विज्ञापन विभाग को तत्काल अवैध होर्डिंग हटाने का भी निर्देश दिया। आपको बता दे कि प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा जनरलगंज बाइजी मंदिर से प्रारंभ होकर काहूकोठी, नयागंज चौराहा मारवाड़ी कालेज, नागेश्वर भगवान मंदिर, मनीराम बगिया, लाठी मोहाल होते हुए जगन्नाथ जी की गली जनरलगंज में समाप्त होती है। इस मौके पर महापौर ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा में कोई कमी ना रह जाए इसलिए उन्होंने मुआयना करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं..निरीक्षण के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय, पार्षद आदर्श गुप्ता पार्षद अमित गुप्ता, मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, जोनल अधिकारी विद्यासागर, जेड एस ओ मनोज पाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।