महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य व चाइनामैन गेदबाज कुलदीप यादव ने विश्व कप टी-20 जीतकर कानपुर नगर के किक्रेट प्रेमियों में खुशी व आनन्द की लहर दौड़ गई। आज ओम जन सेवा संस्थान कानपुर टीम ने अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने रोवर्स मैदान,जाजमऊ में चाइनामैन गेदबाज और कानपुर के सुपर स्टार हीरो को शील्ड देकर सम्मानित किया व उज्जवल भविष्य की कामना की । संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने अपने सम्बोधन में कहा कि कानपुर के हमारे भाई कुलदीप यादव ने विश्व कप टी-20 जिताने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन किया है। अपनी बोलिग व फील्डिंग से कई खिलाडियो को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। हमे अपने भाई कुलदीप यादव पर गर्व महसूस होता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोच कपिल पाण्डेय, शैलेन्द्र गुप्ता, आदित्य अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।