100 साल पुरानी बस्ती को उजाड़ने का नोटिस

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ गंगा बैराज के निकट दाहिनी तरफ बसे मेघन पुरवा गांव के लगभग 20 निवासियों को कार्यालय सहायक अभियंता चतुर्थ बैराज निर्माण खंड 2 कानपुर द्वारा बस्ती खाली करने का एक नोटिस जारी किया गया है क्योंकि यहां से पाइपलाइन निकलनी है। इस नोटिस से गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है लोगों का कहना है कि जब बैराज बना भी नहीं था उससे लगभग 100 वर्ष पूर्व यह गांव बसा था कई महिलाएं ऐसी हैं जब उनकी शादी होकर आई थी और नाती पोते भी इसी गांव में खेल रहे हैं। इस संबंध में ग्राम ग्राम वासियों ने कानपुर नगर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले सहित जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि सांसद और जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से न्याय दिलाने की बात कही है। इस गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग मेहनत मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं गांव का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं है ऐसे में अगर इनके घर गिरा दिए गए तो निश्चित तौर पर उनके ऊपर रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा कुछ घर तो कच्चे बने हुए हैं पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त है। बैराज के प्रधान विनोद निषाद भी गांव के निवासियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि अधिकारियों से मिलकर इस पर बात की जाएगी। कार्यालय सहायक अभियंता चतुर्थ बैराज निर्माण खंड 2 कानपुर की तरफ से तीन दिन के भीतर बस्ती को खाली करने का नोटिस दिया गया है उन्होंने कहा है कि अगर गांव के लोग खुद जगह नहीं खाली करते तो एफ आई आर दर्ज कराकर सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर मेघन पुर के निवासियों ने स्वत अपना कब्जा न हटाया और कोई उचित जवाब कार्यालय में नहीं दिया तो यह समझा जाएगा कि आपको अपना अपराध स्वीकार करते है इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी जिसका सारा ब्यय आपसे वसूल किया जाएगा। विभाग द्वारा राम प्रसाद पप्पू कमलेश राजेंद्र चंदू राजा राम अशोक लखन महेश कन्हई रामप्रसाद मेवालाल रमेश शिवकुमार राजपूत नोटिस दी गई है। गांव वालों ने यह भी आरोप लगाया जो भी नोटिस विभाग द्वारा जारी किया गया है उसमें संबंधित अधिकारी की मुहर नहीं लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...