अवधेश सिंह मंडल ब्यूरो बरेली दैनिक अमर स्तंभ
आंवला/बरेली : पासपास के गाँव में लगातार विद्युत आपूर्ति की गम्भीर समस्या हो रही है छात: निम्न बिन्दुओ पर अवगत कराना चहाता हूँ
(1) आसपास के गावो मे कम वोल्टेज और 24 घण्टे मे 8 घण्टे लाइट आ रही है इससे ग्रामीण बहुत परेशान है.
(2) बिल्ली के बिल ज्यादा आ रहे है
(3) कुन्य समय बार की रोपाई चल रही है और बिल्ली कौटौलो की जा रही है जिससे किसान की धान की पौध बर्बाद हो रही है। इससे किसान बर्बादी की कगार पर है।
(4) गांवों में छोटे छोटे बच्चे व बुजुंग गर्मी से परेशान होकर बीमार व बेहोश हो रहे हैं।
(5) ट्रपिंग व रोस्टिंग की वजह से समस्या है इसे तत्काल प्रभाव बन्द किया जाये
से
(C) ग्राम पंचायत सिरसा मे 63 केवी का ट्रान्सफार्मर है तथा 50 के वी की केविल पड़ी है वो भी जल गई है. आये दिन फास्ट होकर तार जल जाते हैं, तथा खम्भा कम होने से केवल लतकी है।
(7.) ग्राम खेडा मे हासफार्मर व केविल बार-बार वष्ट हो जाती है इसको कोई सही करने भी नही जाता है ‘
(d) बिजली विभाग से सम्बन्धित कर्मचारी, लाइनमैन, व जेई, प्रधानो तक का फोन नही उठाते है,
(१) विद्युत विभाग का टोल-फ्री नम्बर पर भी कोई जबाब नही मिलता है- (५०) अगर 24 घण्टे के अन्दर समस्याओं का समाधान नही हुआ तो समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र की सम्मानित जनता हड़ताल करेगी ?
(ii) ग्राम पंचायत कुड्डा में बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है, तथा कम विजली पर भी आर सी काट दी गई है, तथा किसी को भी अगर केवल खराब हो जाती है तो बिजली घर से कोई सुनने को तैयार नही होता. मौके पर मौजूद रहे कुड्डा ग्राम प्रधान आदेश यादव,प्रधान साथियों सहित मौजूद रहे