राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत लगा स्वास्थ्य शिविर
रवेन्द्र जादौन दैनिक अमर स्तम्भ
एटा/जलेसर- “स्वस्थ शरीर प्रकृति की बहुमूल्य धरोहर है। ” इस कहावत को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धरती पर क्रियान्वित करने हेतु राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से मौहल्ला हथौड़ा इस्लाम नगर में प्राथमिक विद्यालय के अन्दर नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की सुगर ,बी पी, एच आई वी, क्षय रोग आदि की जांच कर उचित परामर्श व मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों को विभिन्न बीमारियों का टीकाकरण कराया गया। शिविर में डाॅ शुभम चौहान ने लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं (टी बी) क्षय रोग के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में बताया। शिविर में के पी सिंह, धनंजय कुमार फार्माशिष्ट, जितेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा, राघवेन्द्र, अरुण कुमार , नीलम सिंह, अर्चना, सुमन, अजय, अमित आदि ने शिविर में प्रतिभाग करते रोगियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान कराने में सहभागिता निभाते हुए शिविर के कार्यक्रम को सफलता दिलाने का प्रयास किया। इस शिविर में कुल 177 रोगियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराने हेतु प्रयास कर लाभ उठाया है। जिसमें से 9 एच आई वी,14 टी बी (क्षय ), 16 एच बी ,सुगर एवं बी पी 15-15 मरीजों की जांच की गयी। प्राथमिक तौर पर उपचार हेक दवा प्रदान की गई।