महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देशन में थाना सचेंडी पुलिस द्वारा हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
आपको बताते चले कि दिनाँक 07.05.2024 को मृतक ओम जी तिवारी उर्फ ओम प्रकाश तिवारी का शव भैरमपुर डेरी फार्म में मिला था जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई मोनू तिवारी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम भैरमपुर थाना सचेण्डी द्वारा थाना सचेण्डी पर मु0अ0सं0 148/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया गया था। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 02 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त गणों के कब्जे से मृतक के लूटे हुए मोबाइल की बरामदगी करते हुए धारा 392/411 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा वांछित अभियुक्त छुन्नू उर्फ रविशंकर यादव पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम शोभन पो० व तहसील मैथा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे थे आज दिनांक 28.07.24 को अभियुक्त छुन्नू उर्फ रवि शंकर यादव उपरोक्त को थाना क्षेत्र शिवली से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी जो थाना शिवली से हिस्ट्रीशीटर है। जिसका एच०एस० न0 01बी है। जिसके विरुद्ध संगीन धाराओं में जनपद कानपुर नगर व कानपुर देहात में कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी, उ0नि0 यूटी आनन्द कुमार गुप्ता, का0 रोहित कुमार थाना सचेण्डी कानपुर नगर शामिल रहे।