महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / आज दिनांक 2 अगस्त को पहल सेवा संस्थान के सदस्यों ने तीज का त्यौहार किदवई नगर स्थित अर्चिड रेस्टोरेंट में बड़े ही हर्षोल्लासके साथ मनाया। जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने परंपरागत तीज श्रृंगार करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा पुरस्कार जीते। इस दौरान तीज क्वीन का खिताब मोहिनी गुप्ता को व 16 श्रृंगार में नम्रता गुप्ता तथा परंपरागत वेशभूषा के लिए सुनीति निगम को चुना गया। संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुरभि द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य अपनी भारतीय परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का संचालन संस्था की कॉर्डिनेटर शिंकी जायसवाल ने किया। सभी ने विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। कार्यक्रम में संस्था की उपाध्यक्ष गौरी गुप्ता, जया शुक्ला, रश्मि कक्कर, अनु वर्मा, उषा, सीमा, रूपा ,संगीता, दीपशिखा ,पूजा व सरिता आदि सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई।