महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / एक दर्जन से अधिक मुकदमों मे वाछिंत और 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को पनकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पनकी प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पनकी पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर 25 हजार रुपये के ईनामी फरार अभियुक्त अंकित सिंह चौहान निवासी थाना चकेरी को रेलवे पटरी के किनारे कच्चे रास्ते पर फ्लाई ओवर के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पावर हाउस से गिरफ्तार किया है। पुलिस की तलाशी मे अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक मनीष कुमार, श्रवण कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार, उपनिरीक्षक यूटी सत्यम मौर्य, हेड कांस्टेबल देवी, कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहें।