जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक, दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुए- विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में मोरीजा स्थित करनी वाटिका में आयोजित 131 जोड़ो द्वारा शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। धार्मिक महोत्सव में संत गिरधारी दास महाराज एवं साध्वी डॉ अनीता योगेश्वरी के सानिध्य में मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सुबह 8:00 बजे से पार्थिव शिवलिंगों की प्रतिष्ठा करवाई गई। प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी ने आगंतुक संतों एवं अतिथियों का दुपट्टा माला एवं प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। 131 यजमानो ने जोड़े सहित महा रुद्राभिषेक किया। पंडित रामस्वरूप शर्मा, कैप्टन श्रीराम शर्मा, पं रेवती रमण प्रधान के आचार्यत्व में 111 विद्वानों ने शाम 6:00 बजे तक भगवान भोलेनाथ के रुद्री के पाठ एव मत्रों से रुद्राभिषेक करवाया कार्यक्रम के मुख्य यजमान इंद्र कुमार शर्मा ने जोड़े से विश्व कल्याण की कामना को लेकर पूजा अर्चना करवाई कार्यक्रम स्थल पर मौजूद श्रद्धालु भी हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से गूंजते रहे साथ ही भगवान भोलेनाथ की महाआरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात भगवान को भोग लगाकर भंडारा शुरू किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि संतों के आशीर्वचन भी हुए इन शिवलिंगों को बहते हुए पानी में विसर्जित किया जाएगा इस दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारीयो में पंडित सांवरमल शास्त्री, गोपाल शर्मा, नगेंद्र वशिष्ठ, कृपाशंकर शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, डॉ ओम प्रकाश शर्मा, डॉ रामप्रकाश शर्मा, डॉ पवन कुमार तिवाडी, नारायण लाल शर्मा, ओमप्रकाश रीडर, एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, मक्खन शर्मा, सत्य प्रकाश पारीक, डॉ सीताराम कुमावत, भवानी शंकर शर्मा, मुकेश दीक्षित, सुनीता शर्मा, देनम चतुर्वेदी, सुधा शर्मा, ममता शर्मा, आशा शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे