पूरी गंभीरता व गुणवत्ता से जनशिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायें अधिकारी
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मण्डलायुक्त ने तालबेहट तहसील में सुनी जनशिकायतें
तालबेहट। आयुक्त झांसी, मण्डल झांसी विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील तालबेहट सभागार में किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जनता को प्रशासन पर भरोसा है कि यहां से उनकी समस्याएं दूर होंगी, इस विश्वास को बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है, इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करें। इसके उपरान्त उन्होंने दूरदराज से आये फरियादियों को एक-एक गंभीरता से सुना और उनकी समस्याओं को निस्तारण करने के लिए मौके पर ही उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अनेक समस्याओं को उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर मौके पर ही निस्तारण करवाया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की उपस्थिति में समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। समाधान दिवस में कुल 81 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 30, पुलिस के 19, विकास विभाग के 05, विद्युत के 05, पूर्ति के 10, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य विभागों के 10 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 09 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तालबेहट श्रीराम यादव, क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।