महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल वर्मा व महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि इस बार कृष्ण भगवान की जन्माष्टमी पर ज्वेलरी बाजार में भगवान कृष्ण के लिए हाथ के कड़े, सोने चाँदी के झूले, पालना, मुकुट, सीतारामी हार, करधनी,मोर पंखी के साथ साथ चांदी की बांसुरी आकर्षण का केंद्र है ज्वेलरी बाजार में चांदी की इन चीजों की डिमांड बहुत ज़्यादा है। लोग भगवान कृष्ण और राधा को रिझाने मनाने के लिए तथा उनके जन्मोत्सव की खुशी पर चांदी के आभूषण भगवान कृष्ण और राधा के लिए खरीद रहे हैं। आपको बताते चलें की ज्वेलरी बाजार ग्राहकों की पसंद के हिसाब से हर त्यौहार पर उनके मनसानुरूप आभूषण तैयार कर ग्राहकों के लिए बाजार में एक नए ढंग से प्रस्तुत कर रहा हैं ज्वेलरी बाजार इस मामले में काफी अहम भूमिका निभाता है। ज्वेलरी बाजार में भगवान कृष्ण की बांसुरी और राधा के कंगन की विशेष डिमांड है लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।