मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शिक्षा विभाग में व्यास शिक्षकों की निश्र समस्याओं के संबंध में निराकरण हेतु आपसे बाग्रह करता है-
अतिशेष शिक्षकों की होने वाली काउंसलिंग दिनाक 28/08/2024 को प्राथमिक शिक्षकों वकी सूची अनुमार की जा रही है जिसमें अनेकों विसंगतियां के साथ जारी की गई है। उच्च पद प्रभार कारण या सेवानिवृत्ति में जिन शालाओं में पद रिक्त हुआ है। ऐसी कई शालाओं के पद पोर्टल संख्या के बात को आधार मानकर नमाने तरीके से कई शिक्षक अतिशेष किए गए हैं। कुछ शिक्षकों का पोर्टल पर अतिशेष होने के बाद भी जारी की गई जिना शिक्षा अधिकारी कार्यालय की सूची में नाम गायब किया गया है। किसी शिक्षका को पोर्टल पर स्टाफ सूची से ही गायब कर दिया गया है। जाँत पोर्टल अपडेट किये बिना अतिशेष शिक्षकों की पद स्थापना किया जाना विसंगति पूर्ण है जिसकी मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ आपत्ति दर्ज करते हुए मांग करता है कि अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना पारदर्शी हो। अतिशेष प्रक्रिया को जब तक पोर्टल अपडेट नहीं किया जाता तब तक रोक लगाने का कष्ट करें।
कुछ संकुल केन्द्रों में सातवें वेतन आयोग की पांचवी किस्त का ऐरियर तथा 12 वर्ष एवं 24
*वर्ष क्रमोन्नति लाभ दिया गया है किंतु कई संकुल केंद्र के बाबुओं द्वारा ऐरियर राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।* आपके द्वारा जारी किए गए अंतिम चेतावनी पत्रों के बाद भी ऐरियर शिक्षकों को नहीं मिला है। जिससे जिले के शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। बतः नापसे आग्रह है ऐसे बाबुओं पर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें।
उच्च पत्र प्रभार में भी अनेकों शिक्षकों की वरिष्ठता समाप्त कर दी गई। जिससे वह उड्न पद प्रभार के लाभ से वंचित हो गए हैं।पोर्टल पर उच्च पद प्रभार से जो पद खाली हुए हैं पहले पोर्टल पर दर्शाया जाने उसके बाद ही बतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग की जाए।
*शा. उ.मा विद्यालय क्रमांक 2* में पिछले सत्र 2023-24 में भुगोल विषय के छात्रों की संख्या 417 दर्ज थी। जिसके लिए भूगोल विषय के 03 शिक्षकीय पद स्वीकृत में। तथा कार्यरत चे परंतु इस मन्त्र के शुरू होने उपरांत भूगोल विषय के छात्रों की संख्या 522 होते के बावजूद भूगोल विषय के लिए 01 पद स्वीकृत दिखाकर दो शिक्षकों को बतिशेष बताकर हटामा जा रहा है। व्यवहार में 522 छात्रों को एक भूमील का शिक्षक कैसे पढ़ा सकता है। सोचनीय है।