मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ विकास में सहायक पत्रकारों का किया सम्मान
टीकमगढ़| आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को अविरल फाउंडेशन द्वारा अपने मुख्यालय चैतन्य सदन टीकमगढ़ में एक प्रेस वार्ता और पत्रकार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता करते हुए अविरल जैन ने मुख्य रूप से वक्त की भूमिका निभाई। उन्होंने शहर में व्याप्त कई मुद्दों पर ध्यान आकर्षण किया। अविरल अमिताभ जैन ने कहा की राजनीति का अपराधीकरण आज की सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए हम और हमारा अविरल फाउंडेशन हमेसा मैदान में रहेगा। आज हर राजनैतिक दल में अपराधी बढ़ते जा रहे है। इसलिए टीकमगढ़ के विकास के लिए आवश्यक है की अपराधियों को जेल में भेजा जाए और राजनीति को स्वच्छ किया जाए। हमारी राजनीति सुशासन, आत्मनिर्भर, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, सुरक्षा, संस्कार पर आधारित होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र अध्वर्यू जी और मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर शिखर चंद्र जैन जी रहे। मुख्य वक्ता राजेंद्र अध्वर्यु ने टीकमगढ़ की स्थापना से लेकर आज की स्थिति पर प्रकाश डाला और सही तरीके से विकास न होने पर टीकमगढ़ में आने बाली समस्याओं के बारे में भी बताया। टीकमगढ़ के राजनेताओं की कार्यप्रणाली पर भी वैवाकि से अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष अमिताभ जैन ने की। अमिताभ जैन ने बताया की हमने टीकमगढ़ के विकास में समर्पित सभी पत्रकार साथी जो वैवाकी, निर्भीकता, तत्परता, संवेदनशीलता के साथ जनता की आवाज प्रशासन तक और प्रशासन की बात जनता तक पहुंचा रहे है उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उनके उपयोग के लिए डायरी और लेखनी भी भेट की। कार्यक्रम के मध्य वरिष्ठ पत्रकार बीडी यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की पत्रकारों को पत्रकारिता की आचार संहिता में रहते हुए जनता के मुद्दे जरूर उठाते रहना चाहिए। कार्यक्रम का आभार सुनीता जैन ने किया जिन्होंने सभी से आग्रह किया की हमे राजनीति से ऊपर उठकर जनता के लिए कार्य करना चाहिए। सम्मानित हुए पत्रकारों में विद्वान पत्रकार डीपी राजपूत, लतीफ़ अली, बीडी यादव, मनोज सिंह, शाहीन निशा सिद्दीकी, जमील खान,बसीम खान, सुरेंद्र परमार, मेहबूब खान, खलील खान, कलीम खान, उबेश खान, सगीर कादरी, गिरीश खरे उपस्थित रहे।