–विज्ञप्ति जारी कर अनुमंडल पदाधिकारी,महुआ ने दिया कारवाई आदेश
मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ बाजार में आए दिन रुक रुक कर लग रही जाम की समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने कई प्रमुख स्थलों का चयन कर ” नो पार्किंग जोन ” की घोषणा की है। इस संबंध में अनुमंडल कार्यालय महुआ द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के आवश्यक विवरण तथा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए सड़कों पर अवैध गतिविधियों को रोकने तथा यातायात को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी श्री किशलय कुशवाहा ने आदेश पत्र के माध्यम से महुआ बाजार में यातायात सुगम बनाए रखने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने एवं संभावित दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से सम्यक विचारों प्रांत महुआ बाजार के मुख्य मार्ग में महुआ मुजफ्फरपुर रोड एचडीएफसी बैंक से लेकर गांधी चौक महुआ , दूसरा गोला रोड में निबंधन कार्यालय से लेकर गांधी चौक , तीसरा समस्तीपुर रोड सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से लेकर गांधी चौक तथा चौथा महुआ थाना से लेकर गांधी चौक तक नो पार्किंग जोन की घोषणा की है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद महुआ को उक्त निर्देश का प्रचार प्रसार कराते हुए वर्णित क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में चिन्हित करने का आदेश , थानाध्यक्ष महुआ को प्रतिबंधित क्षेत्र में वहां दुकान अथवा अन्य किसी गतिविधि पर रोक लगाने का आदेश देते हुए संबंधित आदेश की चिट्ठी को सभी वरीय पदाधिकारी को सूचनार्थ हेतु प्रेषित किया गया है।