मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक से गोला रोड तथा महुआ मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग , समस्तीपुर रोड सहित कई प्रमुख चयनित स्थलों पर वाहन लगाने वालों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि विगत कुछ दिनों पहले महुआ बाजार में आए दिन लग रहे जाम को देखते हुए एसडीएम श्री किशलय कुशवाहा के द्वारा महुआ के कई प्रमुख स्थलों को चयनित कर उसे ” नो पार्किंग जोन ” घोषित किया गया था। जिस पर अब महुआ पुलिस ने पूरी सक्रियता के साथ कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। सर्वप्रथम नप के पदाधिकारी के द्वारा पूरे बाजार में माइकिंग के माध्यम से फुटकर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। इसके बाद युद्ध स्तर पर भीड़ कर नप कर्मियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सड़कों के दोनों तरफ लगने वाले ठेले खोमचे को हटाकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया। नो पार्किंग जोन को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत पूछे जाने पर महुआ डीएसपी श्रीमती सूरभ सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार के मुख्य सड़कों पर बड़ी संख्या में बाइक चालकों के द्वारा गाड़ी पार्क कर दिया जाता था। जिसके चलते आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब नो पार्किंग जोन घोषित होने के पश्चात यदि इस एरिया में चालक अपनी वाहन पार्क करते हैं तो फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।