एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर
एटा/जलेसर– सादाबाद मार्ग पर किसानों का हंगामा तब शुरू हुआ जब डीएफप लेने वाले किसानों की भीड़ एकत्रित होकर आरोप लगाते हुए बताया कि डीएपी की कालाबाजारी हो रही है। किसानों ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाया है सचिव डीएपी को रहा ब्लैक कर दुकानदारों से मोटा मुनाफा कमाने की लालसा में भोले किसानों की गर्दन पर छुरी चला रहे हैं महिलाओं, किसानों का सब्र टूट रहा है। रात के एक बजे से भारतीय कृषि सेवा कृभकों केन्द्र पर किसानों की भारी भीड लगी रहती है। सादाबाद जलेसर मार्ग को जाम करते ही आधा घंटा में वाहनों की भारी भीड लग रही है। जलेसर से सादाबाद की ओर जा रहा बुलडोजर भी किसानों ने जाम में रोक दिया तथा बाइक सवारों से हाथापाई तक करने में नहीं चूक रहे हैं। भीड़ में से किसानों की आवाज डीएपी ब्लैक करने का लगाया गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि सचिव मनमानी करता रहता है। जिस पर किसी का अंकुश नहीं है। भीड़ में परीक्षा देने वाली किसान की बेटी भी कतार में लगकर डीएपी खाद न मिलने से काफी चिंतित हो रही है। छात्रा ने बताया कि सचिव ने नही दी दो दिन से लगातार आ रही हूँ। किसान की बेटी का आरोप है कि दो दिन से डीएपी को तरस रहे है।फसल बोने का समय है। पढाई भी नही हो रही है। किसानी खेती से भी परेशान है।जाम की सूचना मिलते ही जलेसर कोतवाली प्रभारी सुधीर राघव मौके पर पहुंच गए किसानों और महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी सुधीर राघव ने सचिव को मौके पर बुलाकर भारतीय कृषक सेवा कृभकों केन्द्र का ताला खुलवा कर डीएपी को पुलिस की मौजूदगी में वितरण कराया है। एसआई चन्द्रशेखर त्रिपाठी व कोतवाली प्रभारी भारी-भरकम फोर्स के साथ डीएपी का वितरण पुलिस प्रशासन के समक्ष करा रहे हैं। शान्ति व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक करा दी गई है।