प्रथम संवाददाता आनंद कपाड़िया
एडीओ पंचायत को सौपा गया ज्ञापन
बिंदकी/फतेहपुर विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई अंत में एडिओ पंचायत को एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें समस्याएं हल करने की मांग की गई
सोमवार को देवमई ब्लॉक क्षेत्र के सराय महमूदपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई। बैठक में मौजूद यूनियन के तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह ने अधिकारियों से मांग किया कि गांव क्षेत्र के लोगों तथा जरूरतमंद लोगों व पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। कहा कि अभी तक गांव के राजू को कॉलोनी नहीं मिली है जिसके कारण उसे परिवार सहित छप्पर के नीचे मजबूर होकर रहना पड़ रहा है उन्होंने सराय महमूदपुर व आसपास के गांव की नालियां साफ कराने की भी मांग किया उन्होंने पात्र तथा अपात्र आवासों की जांच की मांग किया और कहा कि पात्र लोगों को आवास दिए जाएं उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों व किसानों से अवैध वसूली की जाती है इसे बंद किया जाए बैठक में कमलेश के दरवाजे से लेकर गंगाराम के दरवाजे तक 80 मी का इंटरलॉकिंग भी बनवाने की मांग की गई बैठक के अंत में यूनियन के लोगों ने एडीओ पंचायत दिनेश कुमार को एक ज्ञापन सोपा। जिसमें समस्याएं हल करने की मांग की गई एडियो पंचायत ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याएं जल्द की जाएगी इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह के अलावा ग्राम प्रधान अजय प्रजापति ,रामाधार, छोटेलाल मुन्नालाल तिवारी, दीपक मिश्रा, गंगाराम, शिवप्रसाद, बल्लू अमर सिंह, अरविंद और रामगोपाल आदि रहे