पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में निदेशक यूपीनेडा लखनऊ के निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 01.12.2024 को विकास भवन सभागार में केस्को के 300 मीटर रीडर्स एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कानपुर नगर के 142 मीटर रीडर्स को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दो सत्र में किया गया। जिसमें मीटर रीडर्स को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देते हुये नेट मीटर / स्मार्ट मीटर से विलिंग की विस्तुत जानकारी दी गयी। फर्म मेसर्स ग्लोबल इन्र्जी एवं एपीएन ग्रीन के प्रतिनिधियों द्वारा पीपीटी प्रेजेन्टेशन के साथ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, DVVNL अधीक्षण अभियन्ता विद्युत कानपुर नगर तथा केस्को के अधिकारी एवं अभियन्ता गण के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।