मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ थाना क्षेत्र के मंगरू चौक स्थित आर . के . डेरी संस्थान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का आगमन हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभिन्न निजी कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व केंद्रीय महुआ पहुंचे। इधर उनके आगमन की खबर जैसे ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिली तो महुआ के आर . के . डेरी परिसर में बड़ी संख्या में रालोजद पार्टी कार्यकर्ता मौजूद हुए। यहां पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री का डेरी के संस्थापक सह युवा प्रदेश महासचिव रणधीर कुमार के द्वारा फूल माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि एनडीए समर्थित एमएलसी प्रत्याशी की जीत लगभग तय है। तिरहुत स्नातक क्षेत्र की जनता उन्हें निश्चित रूप से अपना आशीर्वाद देगी। बिहार में हुए चार सीटों पर उपचुनावों में एनडीए की जीत पर भी उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम एनडीए एवं अपनी पार्टी की मजबूती के लिए बिहार भ्रमण पर हैं। मौके पर मुख्य रूप से उमेश कुशवाहा , बृजेंद्र सिंह पप्पू , अकिल देव सिंह , शिव शंकर सिंह , दीपक कुशवाहा , कुंदन कुशवाहा , डॉ सुजीत कुशवाहा , डॉ प्रमोद कुशवाहा , अभिनाश कुमार ,प्रो धर्मेन्द्र कुमार सिंह , पूर्व मुखिया पति सरोज कुमार सिंह लाला सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।