महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ).लवली गार्डन रतन लाल नगर कानपुर में भारत पेट्रोलियम मंत्रायल के तहत हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्य क्रम का शुभ आरंभ भारत पेट्रोलियम के नोडल अधिकारी हिमांशु कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में कुकिंग प्रतियोगिता के अलावा एक सेफ्टी क्लीनिक का भी आयोजन किया गया। जिसमें हिमांशु कुमार सिंह ने ग्राहकों को सुरक्षित एल पी जी गैस के उपयोग और संचालन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। नोडल अधिकारी हिमांशु कुमार सिंह ने ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की और लोगों को सुरक्षा संबंधी जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया । प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन चार गैस एजेंसी रतनलाल नगर भारत गैस (डाक्टर हेमेंद्र सिंह, आंशिक देवी), विजया भारत गैस (विजय गुप्ता),आर्यन भारत गैस(प्रतीक सिंह ,पल्लवी सिंह), कीर्ति भारत गैस (कीर्ति शिवहरे )और सहयोगी अमित पाण्डेय, संदीप शुक्ला,हिमांशु पाल, मयंक तिवारी ,दिनकर दुबे, पवन यादव ,अंकित के द्वारा सम्पन्न किया गया ।