आजमगढ़
आजमगढ़ विकास खंड मेहनगर के करौती ग्राम पंचायत में शास्त्री परिवार से,अपने मूल जन्म स्थान और कुल देवता पलिहार बाबा पर श्री गिरीश चतुर्वेदी ने अपने समस्त परिवार और खानदान जनों के साथ, पूजन हवन और कथा कर अपने मूल जन्म पृढ भूमि पर देवी देवताओं के साथ कुल देवता का स्मरण किया,और पलिहार बाबा का सुसज्जित स्थान बनाने का आवाहन किया,
इस अवसर पर ठेकमा के वरिष्ठ ब्लॉक मिशन प्रबंधक अमित चतुर्वेदी समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।