ब्यूरो चीफ सुभाष यादव
हिंदी दैनिक अमर स्तंभ हाथरस
हाथरस सिकंदराराऊ आज दिनांक 16 12 2024 को भारतीय किसान यूनियन टिकट की मासिक बैठक तहसील सिकंदरा राव में संपन्न हुई जिसमें सभी क्षेत्रीय किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिन सभी समस्याओं में मुख्य समस्या आवारा गोवंशों की राही इस समस्या को लेकर कई बार किसान एसडीएम सिकंदरा राव से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा और लिखित में भी एप्लीकेशन दी लेकिन इधर गेहूं की फसल उपज कर तैयार हुई है अभी से आवारा वह वंशों ने फसल को खाना शुरू कर दिया है जब के किस पूरी पूरी रात रहकर खेतों की रखवारी कर रहा है जोरों पर है अब इधर से इधर कोहरा भी पढ़ना शुरू हो जाएगा तब और फसल को रखना मुश्किल होगा लेकिन किसान के सामने समस्या है की रात्रि में अगर किसी तरह कोई गोवंश खत्म हो जाता है तो उसे पर कार्रवाई तो कर सकते हैं लेकिन वह समस्या का समाधान नहीं कर सकते शिकायत के बाबूजी सभी उप जिला अधिकारी महोदय के कान पर जान नहीं रह गई है जब के सिकंदर राव तहसील से मात्र 4 किलोमीटर पर एक बड़ी गौशाला है इस गौशाला में मात्र 100 गए हैं जबकि उसेगौशाला में 400 400 गाय रखने का प्रावधान है लेकिन ना तो कभी उसे गौशाला का कोई भी अधिकारी द्वारा करता है ना ही उसको कभी गायों की गिनती की जाती है बड़े दुख की बात है किस को उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा
आश्वासन दिया जाता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जाता है क्षेत्र के अंदर किस पहले डीएपी के लिए परेशान था अब यूरिया के लिए परेशान है ₹300 से लेकर 310 रुपए तक का उड़िया बिक रहा है जबकि साथ में एक लगेज दिया जा रहा है जो ना तो फसल में लगाने के योग्य है और ना ही एक तरह का नमक है जबकि किसान कहता है 33 परसेंट वाला जिंक दे दो तो एक कट्टे पर एक जिंक 450 रुपए का देते हैं किसान की इतनी लूट ज्यादा अच्छी नहीं है किसान पहले से ही बहुत परेशान है इसी तरीका से किस को सरकार का सपना है किस को मिटाने का काम कर रही है सरकार यह सभी बातें भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक तहसील की मासिक पंचायत में किसानों ने कहीं तहसील उपाध्यक्ष दादा रामबीर सिंह जिला अध्यक्ष हाथरस सत्यदेव पाठक जी जिला महामंत्री साजिद अली जिला उपाध्यक्ष नरेश यादव मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार सुभाष यादव मंडल सचिन नारायण प्रसाद यादव इस पंचायत की अध्यक्षता लाल यादव सरीन की काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे