कानपुर, अखंड भारत सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक राणा द्वारा कानपुर नगर के ब्लॉक शिवराजपुर के ग्राम डुडवा जमौली में एक विद्यालय जो कि सरस्वती शिव विद्यालय के नाम से बिना मान्यता प्राप्त जर्ज बिल्डिंग में संचालित हो रहा है । जिसकी शिकायत संगठन द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर कृपा शंकर यादव जी द्वारा मौके पर जाकर विवेचना की गई शिकायत को सत्य पाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के संचालक को नोटिस देते हुए विद्यालय बंद करने की कार्रवाई की गई इसके बावजूद अभी तक विद्यालय संचालित है संगठन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को बार-बार फोन करके अवगत कराया जा रहा है उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है क्या आला अधिकारी किसी लंबे हादसे के इंतजार में हैं जिस बिल्डिंग में विद्यालय संचालित हो रहा है वह बिल्डिंग 200 साल पुरानी है और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय है संगठन को ऐसा लग रहा है कि अधिकारी खुद विद्यालय को संचालित करा रहे हैं और हादसे के बाद सरकार को बदनाम किया जाएगा अगर को घटना घटती है तो खंड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर इस घटना के जिम्मेदार होगे ।