ग्राम देवरी ,ग्राम पंचायत देवरी में आयोजित हुआ विशेष शिविर

छुरा (अमर स्तम्भ)। गत दिवस को कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम देवरी ,ग्राम पंचायत देवरी, तहसील – छुरा (विकासखण्ड छुरा) में कमार भुंजिया (विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु) शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया। शिविर में ग्राम देवरी के अलावा ग्राम गोनबोरा के लोग भी उपस्थित रहे। उक्त ग्राम में 63 कमार परिवार निवासरत है जिनके संबंध में सभी विभाग के ब्लॉक स्तर अधिकारी, अपने-अपने विभाग की जानकारी दिया गया।समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया सभी पात्रों को पेंशन मिल रहा है। पशुधन विकास विभाग छूरा द्वारा बताया गया कि हितग्राहियों के मवेशियों के टीकाकरण एवं टैगिंग पुर्ण कर लिया गया है। मनरेगा शाखा द्वारा बताया गया कि सभी परिवार को जॉब कार्ड जारी हुआ है । वन अधिकार पट्टा प्राप्त 12 कृषकों के भूमि पर भू सुधार का कार्य चल रहा है। महिला बाल विकास द्वारा 3 पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं 4 बच्चों को नोनी सुरक्षा योजना लाभ दिया गया है।

शिविर स्थल पर

5 किसानो द्वारा फसल परिवर्तन हेतु सहमति दी गई। कुल 30 बच्चों का आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन पंजीयन किया गया ।श्रम विभाग द्वारा 50 श्रम कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किया गया। स्वास्थ विभाग द्वारा 35 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। एवं 60 वर्ष से ऊपर के दो हितग्राहियों को छड़ी वितरण किया गया । शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें से मौके पर ही 16आवेदन निराकृत किये गए,शेष आवेदन को निराकरण हेतु संबधित विभाग को निर्देशित किया गया।
शिविर में जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर,सरपंच, अशोक कुमार, उपसरपंच, पंचगण , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शीतल बंसल, तहसीलदार श्री किशोर शर्मा एवं अन्य सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,एवं कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
आगामी दिवस में 22 मार्च ज़रगाँव, 23 मार्च पिपरहट्टा, 24 मार्च गोंदलाबाहरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...