फिगेश्वर (अमर स्तम्भ)।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदाकला में सरस्वती सायकल योजना के तहतह कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं के छात्राओं को सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एन . एस ठाकुर , मुख्य अतिथि मोहन निषाद अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति , विशिष्ट अतिथि नेमीचंद देवांगन जनपद सदस्य क्षेत्र परसदाकला , श्रीमती कांति निषाद सरपंच , खुमान साहू थे । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों का स्वागत अभिनंदन पश्चात् विशिष्ट अतिथि नेमीचंद देवांगन ने समस्त छात्र – छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताते हुए कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नारा को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा समस्त बालिकाओं को दूर दराज से आने में शिक्षा के चेष्ठा क्षेत्र में न हो कहके सायकल का वितरण किया जा रहा है । इस योजना से बालिका काफी आगे बढ़ा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सस्था प्राचार्य ने इस योजना के तहत शासन की मशा को बताते हुए कहा कि एक बालिका संसाधन के अभाव में पढ़ नहीं पाती थी लेकिन इस योजना के तहत सायकल मिलने से गांव के गरीब की बालिका भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ रही है । वर्तमान सत्र में अध्ययनरत कक्षा 9 वी की कुल 21 छात्र एवं गत सत्र 2020-21 की कक्षा 9 वीं कक्षा की कुल 25 छात्र कुल 48 छात्राओं को सायकल शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिती में प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सदस्य नारद साहू , विधायक प्रतिनिधि युवराज साहू , सांसद प्रतिनिधि गिरधारी निषाद , पंच संतोष निषाद , ग्राम प्रमुख लेखराम साहू , सदस्य आरती कोसरे एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन गिरवर यादव व्याख्याता द्वारा किया गया ।