एनजीओ ने हर्बल रंगों से मनाया होली पर्व , कहा – यही हमारी संस्कृति है

घनश्याम वर्मा
सुहेला (अमर स्तम्भ) । स्थानीय निज भवन में बुधवार को विजया शक्ति महिला उत्थान समिति के द्वारा हर्बल रंगों से होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नीलम सोनी , संयोजक राजेश्वरी वर्मा उपस्थित रही ।
उक्त अवसर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर जोर दिया गया , एनजीओ की जिलाध्यक्ष नीलम सोनी ने बताया कि एनजीओ लगातार चार वर्षों से महिलाओं को मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने कार्य कर रही है जिससे महिलाएं अपने आप को कभी कम न आके ।
आज समाज महिलाओं को अलग दृष्टिकोण से देख रही है और यह सत्य है कि आज महिलाएं किसी से कम नही है।
कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के अंदर बहुत शक्ति होती है बस जरूरत है तो उससे पहचानने की , स्वम् का पहचान बनाने के लिए एक अवसर स्वरूप आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
वही एनजीओ की संयोजक राजेश्वरी बघेल ने कहा कि समाज मे आज नशा , कुविचार दिखाई देने लगा है , उससे अब ऊंचा उठकर इन कुरूतियों को दूर करने के लिए कार्य करना है तथा समाज में बेसहारा वृद्धों की सेवा , अनाथ बच्चों की शिक्षा में सेवा जैसे अन्य सेवा करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है ।
वर्तमान समय मे छत्तीसगढ़ ही नही अपितु पूरे विश्व में पानी की समस्या दिखाई दे रही है इसे भी ध्यान में रखकर हर्बल रंगों की होली को महत्व दिया जाना अति आवश्यक है , यही हमारी संस्कृति है ।
कार्यक्रम में सुहेला सरपंच सविता वर्मा को श्रीफल व हर्बल गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य रश्मि वर्मा ने किया ।
इस अवसर पर शैल वर्मा , ईश्वरी वर्मा , सविता वर्मा , कुमुदिनी वर्मा , सरोज पाल , नर्मदा वर्मा , कांति वर्मा , चंचल वर्मा , रूखमणी , इंद्राणी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...