मृतकों को भी नहीं बख्शा, अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हुए निकाला जा रहा था उचित मूल्य की दुकान से राशन.
रिपोर्टर– जावेद अली आजाद
कोरबा ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। मृतकों के नाम पर सरकारी उचित मूल्य की दुकान से अनुचित तरीके से धोखाधड़ी करते हुए राशन का आहरण किया जा रहा था। इसी कड़ी को लेकर सरपंच व सचिव के विरुद्ध पाली थाना में धारा 420,34,भादवि. के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया है ।
कोरबा जिले के पाली जनपद पंचायत व थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर निवासी चुन्नूलाल कंवर, रमेश कुमार टोप्पो, पंचराम कंवर, कृष्ण कुमार यादव व गौरीशंकर शर्मा के द्वारा लिखित शिकायत किया गया था कि ग्राम पंचायत शिवपुर के सचिव महेश मरकाम एवम सरपंच राजू जगत के द्वारा फर्जी ऑनलाईन हस्ताक्षर के जरिए स्व. लालसाय यादव पिता शिवराती यादव, स्व. धनाबाई पति कृष्णाराम निर्मलकर, स्व. मथुरा बाई मराठा पति स्व. हनुमंत राव के नाम पर चावल, शक्कर, चना, नमक कई महीनों से निकालकर भ्रष्टाचार करते हुए शासन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है ।
पाली पुलिस ने राशन चुराने के नाम पर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए भ्रष्टाचार फैलाने वाले सरपंच और सचिव को गिरफ्तार करेगी।