लूटे गये ट्रक के साथ 05 अ
संदीप यादव संवाददाता आजमगढ़
(दैनिक अमर स्तम्भ) अतरौलिया / बता दें कि टाण्डा NTPC अम्बेडकर नगर से राख लादकर मऊ बाईपास के लिये जा रहे ट्रक संख्या RJ 11 GB 2716 को रास्ते मे टोल प्लाजा से एक सफेद रंग की क्रेटा न0 RJ11 CA5268 से जिसमें 5 लोग सवार थे और वह ट्रक पर जबरदस्ती ट्रक मे चढ़ गये और ड्राइवर को नीचे उतार कर ट्रक को लेकर आजमगढ़ की तरफ भाग गये। ड्राइवर की तहरीर के आधार पर 5 लोग के नामजद थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 104/22 धारा 392 IPC पंजीकृत किया । थानाध्यक्ष रमेश कुमार मय हमराह उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, का0 विनय प्रताप सिंह, का0 अमित जायसवाल के द्वारा निर्माणाधीन गोरखपुर एक्सप्रेस वे के पास से मु0अ0सं0 104/22 धारा 392 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त 1. केशव सिंह पुत्र रघुबीर सिंह निवासी भगतपुरा कस्बा नगर थाना बसईडांग जनपद धौलपुर राजस्थान 2. सुबाष पुत्र माता प्रसाद निवासी व थाना बसईडांग जनपद धौलपुर राजस्थान 3. मुन्ना पुत्र कनई सिंह ग्राम व थाना बसईडांग जनपद धौलपुर राजस्थान 4. लोकेन्द्र सिंह पुत्र राम औतार सिंह निवासी रजईकला थाना बसईडांग जनपद धौलपुर राजस्थान 5. आकाश मौर्य पुत्र श्याम बिहारी मौर्य निवासी विट्ठलपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को लूटे गये ट्रक तथा क्रेटा गाड़ी के साथ समय 10.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक अदद ट्रक RJ 11 GB2716 व एक अदद क्रेटा RJ 11 CA5268। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1. थानाध्यक्ष रमेश कुमार 2. उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, 3. का0 विनय प्रताप सिंह, 4. का0 अमित जायसवाल थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।