आसपास के सभी गांव के लोग व दूरदराज के श्रद्धालुओं का लगा तांता
भव्य गायत्री यज्ञ में मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु , मन की शुद्धिकरण के लिए करवाई जा रही भव्य गायत्री महायज्ञ
रिपोर्टर– जावेद अली आज़ाद
कोरबा ब्यूरो(अमर स्तम्भ)। जिला कोरबा, ग्राम पोडी के स्थाई निवासियों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ आज किया गया है। इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्य जी द्वारा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का विधि पूर्वक शुभारंभ की गई। आचार्य जी के द्वारा विधि-विधान पूर्वक गायत्री यज्ञ का जाप करते हुए भगवान के प्रवचनों का श्रद्धालुओं को संदेश सुनाया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में गायत्री संगीत के प्रवचन सुनकर स्थानीय निवासियों एवं दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के द्वारा दीक्षा भी दी जा रही है।
इसी प्रकार अन्नपूर्णा माता मंदिर में आए श्रद्धालुओं के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा एवं निष्ठा पूर्वक माता के मंदिर में पवित्र कलश स्थापना,स्थापित की गई। पवित्र धार्मिक महायज्ञ में ग्राम पोडी के स्थानीय निवासी, ग्रामीण एवं महिलाएं और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर महायज्ञ का आनंद लेते हुए मंत्रमुग्ध हो गए तथा विशेषकर महिलाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस भव्य आयोजन में कार्यक्रम के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से पंचराम बैगा, तीजराम साहू, दिलीप साहू,शैलू श्रीवास,दिनेश,बैगा, रामस्वरूप,लक्ष्मी बिरजू ,दामोदर यादव, रामफल,हेमलाल,सत्येंद्र, हेतराम, मन्नू यादव ,शिव साहू की उपस्थिति में प्रमुख भूमिका रही।