अमर स्तम्भ ब्यूरो
बेतिया। जूम एप्प पर 25 /5 /2022 बुधवार से 1/6/2022 बुधवार तक लगातार 8 दिन सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 4 :00 से 5:00 बजे तक ‘योग फाॅर लिबरेशन’ के तत्त्वावधान में आयोजित “बाल सुसंस्कार योग शिविर” बच्चों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकाश (सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकाश) को मद्देनजर रखते हुये पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है जिसका उद्देश्य है शारीरिक पुष्टता के साथ साथ बच्चों के नैतिक और मानसिक दृढ़ता के स्तर को बढ़ाना तथा सुसंस्कारी मानव का निर्माण करना। फोरम की मुख्य संयोजिका व्यंजना आनन्द ने बताया कि इसके तहत उनमें मानव जीवन के मूलभूत मूल्यों (आदर्शगत) की शिक्षा, आचरण में परिमार्जन के नियमों का ज्ञान, नवीन सामाजिक मान्यताओं (नव्य-मानवतावादी) की शिक्षा आदि को कहानी सृजन वह कथन, कलाकारिता, ड्राइंग, वक्तृत्व, संगीत व नृत्य, रोल प्ले, योगाभ्यास, कौशिकी व ताण्डव की शिक्षा तथा उपरोक्त विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं के माध्यम से दी जायेगी। उम्र सीमा 7 वर्ष से 18 वर्ष तक के लड़की व लड़का दोनों भाग ले सकते हैं। यह शिविर बच्चों के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में की जा रही है। इस शिविर के बाद ‘गर्ल प्राउटिष्ट्स इण्टेलेक्चुअल फेडरेशन'(GPIF) की ओर से ग्रीष्मकालीन शिविर के तहत ‘बाल व्यक्तित्व विकाश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो 5 मई से 1जून 2022 तक चलेगा जिसके दो सत्र होंगे- सुबह 7.00से 8.00बजे तक व्यक्तित्व विकाश के आदर्शगत पहलू तथा 11.00AM से 12.00 Noon तक शैक्षिक और कार्यशाला पहलू। गर्ल प्राउटिष्ट के दिल्ली सेक्टर के कार्यकारिणी की मुख्य संयोजिका मीरा प्रकाश ने बताया कि बच्चों में अपेक्षित मनोबल को ऊंचा उठाने तथा जीवन में मनचाहे सफलता प्राप्त करने के लिये हमारी संस्था के द्वारा उनके लिये पूरे छुट्टी काल में चर्याचर्य के अनुसार नैतिक आचरण के नियम, स्टोरी राइटिंग, स्टोरी टेलिंग, ड्राइंग, स्केचिंग, पेण्टिंग (मधुबनी पेण्टिंग, चारकोल पेण्टिंग, एक्रेलिक पेण्टिंग, कैनवास पेण्टिंग आदि), आर्ट एण्ड क्राफ्ट, म्यूजिक एण्ड डांस आदि व्यक्तित्व विकाश के विभिन्न आयामों की शिक्षा दी जायेगी। छुट्टियां समाप्त होने के बाद भी जो बच्चे सीखने की इच्छा रखते हैं उनके आग्रह पर उनके लिखे क्लासेज की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि GPIF महिलाओं तथा बच्चों के लिये कल्याणमूलक कार्यक्रमों के आयोजन के लिये कटिबद्ध है।
इन शिविरों में हिस्सा लेने के बाद निश्चित रूप से आपके बच्चों के सोचने की दिशा धनात्मक (positive) रूप से बदलने वाली है। अतः बिना समय गंवाये इच्छुक अभिभावकों से आग्रह है कि वे अपने बच्चों का नाम (सर्टिफिकेट नाम), अभिभावक का नाम, घर का पूरा पता और सम्पर्क सूत्र के रूप में अपना ह्वाट्सएप नम्बर अवश्य दें। ज्ञातव्य हो कि यह कार्यक्रम दो पेज में हो रहा है जिसका विवरण स्पष्ट रूप से दी गई है जिसमें पहले दिन से अन्तिम दिन तक प्रतिभागियों को प्रतिदिन समय से दिये गये ‘ज़ूम ऐप्प के लिंक पर आनलाइन कक्षा’ में उपस्थित रहना आवश्यक है। इसमें किसी भी तरह का ढीलापन अभिभावक की जबाबदेही मानी जायेगी।
आप आवश्यक सूचना
व्यंजना आनन्द (बेतिया) 70700 4865,
इन्द्राणी दीदी, सोलापुर 9403280283,
पूनम श्रीवास्तव, फरीदाबाद 78387 33760,
मीरा प्रकाश, नई दिल्ली 94926 09206 इन नम्बरों में किसी एक पर ह्वाट्सएप मेसेज के रूप में भेज सकते हैं सिर्फ यह लिखना है कि आप किस कार्यक्रम (‘8 दिनों का’ या ’28 दिनों का’) में हिस्सा लेना चाहते हैं ।