महिला काव्य मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ आयोजित
*”कविता हमारी माँ है ,जो हमारा दर्द सुनती हैं ,हमें तराशती है “…..पद्मश्री विद्या बिंदु जी*
*लगभग 4 दर्जन से अधिक कवियित्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*
*”कविता को है घर घर पहुंचना” इस महावाक्य द्वारा संस्थापक आदरणीय नरेश नाज जी ने महिला काव्य मंच का मकसद बताया*
*वार्षिकोत्सव में संस्थापक नरेश नाज़ के अतिरिक्त पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु जी रही आकर्षण का केंद्र*
*वार्षिकोत्सव में महिला काव्य मंच, लखनऊ इकाई को मिला सर्वोत्तम इकाई का पुरस्कार*
*ऑफलाइन आयोजित किया गया म.का.म. का द्वितीय वार्षिकोत्सव, लखनऊ, बाराबंकी एवं रायबरेली की समस्त कवियित्रियों ने शिरकत की*
महिला काव्य मंच (रजि.)उत्तर प्रदेश (मध्य )का वार्षिकोत्सव दिनाँक 20 अप्रैल, दिन बुधवार, बाराबंकी स्थित मुंशी रघुनंदन प्रसाद स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में लखनऊ और बाराबंकी के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक श्री नरेश नाज जी, उपस्थित रहे। श्रीमती नियति गुप्ता जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबल प्रेसिडेंट नीतू राय जी का सानिध्य प्राप्त हुआ व विशिष्ट अतिथि पद्मश्री सम्मानित आदरणीया डॉ विद्या बिंदु सिंह जी आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम में लखनऊ के अतिरिक्त बाराबंकी, अयोध्या व रायबरेली इकाई के सदस्यों ने भी शिरकत की व काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में डॉ रीना श्रीवास्तव,साधना मिश्रा, डॉ सुधा मिश्रा,स्नेहलता जी व रेखा गुप्ता ने काव्य पाठ किया।कार्यक्रम में आगे अर्चना पाल, डॉ अर्चना सिंह, डा पूनम सिंह, डा स्मिता श्रीवास्तव, आभा जी, सुश्री अंजू, बीना श्रीवास्तव व मनीषा श्रीवास्तव जी ने अपने काव्य पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में डॉ कालिंदी पांडे, डॉ पूनम रानी भटनागर, प्रियंका बिष्ट व मध्य इकाई अध्यक्षा डॉ राजेश कुमारी जी ने काव्य धारा प्रवाहित की।सभी सम्मानित अतिथियों ने अपने वक्तव्य से कवयित्रियों का हौसला बढाया ।
2020 का सर्वोत्तम जिला इकाई का खिताब लखनऊ को मिला। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ व बाराबंकी इकाई की अध्यक्षों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उ. प्रदेश मध्य इकाई को सर्वश्रेष्ठ इकाई का सम्मान दिया गया तथा कवयित्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढाया गया।
और अंत में कालेज की प्राचार्य व महासचिव (म.का.म.) डा उषा चौधरी जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।